Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सारण की पुण्यतिथि पर युवाओं एवं छात्रों के लिए आयोजित होगी प्रतियोगिताएं । विशाल श्रंद्धाजलि सभा व प्रतिभा सम्मान समारोह।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 26 सितंबर 2024

लोकनायक स्वर्गीय लूणाराम जी सारण की 28 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर महर्षि दयानन्द सरस्वती छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित होने वाली दो दिवसीय गतिविधियों एवं कार्यक्रम के लिए बैनर एवं पोस्टर का विमोचन मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य, साहित्यकार श्याम महर्षि, पूर्व जिला प्रमुख मेघाराम महिया, सामाजिक कार्यकर्ता तुलसीराम चोरड़िया, रामचन्द्र राठी, कांग्रेस नेता मूलाराम भादू , मास्टर प्रभुराम बाना, चाँदराम चाहर, शिक्षा अधिकारी ईश्वरराम गरुवा, सरपंच जसवीर सारण, छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू एवं उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा किया गया । एडवोकेट आर्य ने बताया कि स्वर्गीय लूणाराम जी सारण की पुण्यतिथि के अवसर पर महर्षि दयानन्द सरस्वती छात्रावास स्टेशन रोड़ श्रीडूंगरगढ़ में दो दिवसीय कार्यक्रम होगा । जिसमें 28 सितम्बर को युवाओं एवं छात्रों के बौद्धिक विकास हेतु सामान्य ज्ञान, निबन्ध, कविता एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित होगी एवं 29 सितम्बर को श्रंद्धाजलि सभा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा जिसमें क्षेत्र के सभी वर्गो के विद्यार्थियों की भागीदारी रहेगी । जिसमें आयु वर्ग के अनुसार आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं नगद राशि पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा । सुशील सेरडिया ने बताया कि 28 सितम्बर को आयोजित सामान्यज्ञान एवं निबन्ध प्रतियोगिता में आयु वर्ग के अनुसार – प्रारंभिक स्तर 6 से 14 वर्ष, माध्यमिक 15 से 18 वर्ष, उच्च स्तर 19 वर्ष से अधिक के विद्यार्थी 28 सितम्बर को प्रातः 10 बजे तक आधार कार्ड एवं अंक तालिका दिखाकर विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है । भाषण एवं कविता प्रतियोगिता के लिए 28 सितम्बर को दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते है । इस अवसर पर कुम्भाराम घिंटाला, लक्ष्मीनारायण भादू, हंसराज गोदारा, भंवरलाल सारण, दीनदयाल जाखड़, भंवरलाल जाखड़, रामकिशन गावड़िया, श्याम सारण, हरिराम पुनियाँ, मुकेश गोदारा, रामकृष्ण सारण, सुभाष जाखड़, भैराराम लुखा, देवकिशन गोदारा, शिवलाल गोदारा, चन्द्र बाबु गोदारा, शिवरतन जाखड़, जगराम बाना, किशनलाल सहू, मोहनलाल सारण, रामनिवास डूडी, भागीरथ धतरवाल सहित छात्रावास के छात्र उपस्थित रहे ।

 

 

 

error: Content is protected !!