श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 25 सितंबर 2024
श्रीडूँगरगढ़ क्षेत्र के किसानों के सामने इस महत्वपूर्ण समय में उत्पन्न बिजली संकट लगातार बढ़ रहा है ।युवा लीडर डॉ विवेक माचरा ने आज श्रीडूँगरगढ़ विद्युत विभाग पहुँच कर एक्सन और एईएन स्तर के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए तत्काल पूरी बिजली पूरे वोल्टेज के साथ बिना ट्रिपिंग के आपूर्ति की बात कही ।डॉ विवेक माचरा ने कहा कि किसान के लिए फसल उसकी औलाद के समान होती है और इस बार अच्छी बारिश के बावजूद इस समय ज़रूरत के समय बिजली विभाग की लापरवाही के कारण किसान खून के आंसू रोने को मजबूर है , जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।बिजली विभाग और सरकार किसानों को अकेला ना समझे , समय रहते किसानों को पूरी बिजली आपूर्ति नहीं शुरू की गई तो प्रशासन के लिए हालात क़ाबू से बाहर हो जाएँगे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।