Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

क्षेत्र में बिजली संकट के निवारण के लिए बिजली विभाग को दी चेतावनी , किसानों को अकेला ना समझे बिजली विभाग – डॉ विवेक माचरा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 25 सितंबर 2024

श्रीडूँगरगढ़ क्षेत्र के किसानों के सामने इस महत्वपूर्ण समय में उत्पन्न बिजली संकट लगातार बढ़ रहा है ।युवा लीडर डॉ विवेक माचरा ने आज श्रीडूँगरगढ़ विद्युत विभाग पहुँच कर एक्सन और एईएन स्तर के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए तत्काल पूरी बिजली पूरे वोल्टेज के साथ बिना ट्रिपिंग के आपूर्ति की बात कही ।डॉ विवेक माचरा ने कहा कि किसान के लिए फसल उसकी औलाद के समान होती है और इस बार अच्छी बारिश के बावजूद इस समय ज़रूरत के समय बिजली विभाग की लापरवाही के कारण किसान खून के आंसू रोने को मजबूर है , जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।बिजली विभाग और सरकार किसानों को अकेला ना समझे , समय रहते किसानों को पूरी बिजली आपूर्ति नहीं शुरू की गई तो प्रशासन के लिए हालात क़ाबू से बाहर हो जाएँगे।

 

error: Content is protected !!