Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

अभिनव राजस्थान पार्टी ने उठाया किसानों के हित का मुद्दा, एसडीएम को सौंपा अधिकार पत्र

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 23 सितंबर 2024

श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम उमा मित्तल को अभिनव राजस्थान पार्टी के कार्यकर्ता श्रवणसिंह पुण्दलसर और बलवंत नाई ने लोकसेवा प्रदान करने की गारंटी अधिनियम 2011 के तहत किसानों के हित में ज्ञापन सौंपा। श्रवणसिंह ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए कहा कि राजस्थान के किसानों के लिए जारी फसल बीमा योजना के नियमों को पारदर्शिता से लागू किया जाए। श्रवणसिंह ने कहा कि बीमा कंपनियों का दायित्त्व बनता है कि वह किसानों के घर तक पहुंचे और उनकी फसलों की बीमा करे परन्तु प्रशासनिक उदासीनता के चलते किसानों के बीमा की राशि तो कटती है परन्तु उचित मुआवजा कभी नहीं मिलता। बलवंत नाई ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी किसानों के हित में पटवारी, कृषि अधिकारी को क्षेत्र में भेजें और किसानों के हितों की रक्षा करें। एसडीएम मित्तल ने किसानों के हितों के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।

 

error: Content is protected !!