Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीमती अंबिका डागा तेरापंथ युवक परिषद,श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आयोजित कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग की एकमात्र जोनल ट्रेनर, तेयुप, श्रीडूंगरगढ़ ने किया स्वागत और दी बधाई।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 19 सितंबर 2024

सूरत मे पूज्य प्रवर गुरुदेव के सान्निध्य में जोनल ट्रेनर की उपाधि से श्रीमती अंबिका डागा को सम्मानित किया गया। आपको इसका सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया और अब से आप पूरे भारत में कहीं भी जोनल ट्रेनर के रूप में अपनी सेवाएं दे सकेंगी।सूरत में अपनी डिग्री हासिल करने के बाद आज श्रीमती अंबिका डागा श्रीडूंगरगढ़ पहुंची,स्टेशन पर पहले से मौजूद तेयुप की टीम ने दुपट्टा पहना कर स्वागत, अभिनंदन किया और बधाई दी।तेयुप अध्यक्ष मनीष नौलखा ने बताया की आज अंबिका जी इस मुकाम पर पहुंची है तो नि:संदेह अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पहुंची है और कहीं न कहीं इसमें थली की पहली सीपीएस कार्यशाला श्रीडूंगरगढ़ में करवाने का तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ को भी श्रेय है।आपको इस मंजिल तक पहुंचने में कार्यशाला से प्रेरणा मिली जिसे आपने अपने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प से प्राप्त किया। तेयुप की तरफ से उपाध्यक्ष प्रथम मुकेश बोथरा, उपाध्यक्ष द्वितीय दीपक छाजेड़,संगठन मंत्री रोनक पारख़ ने श्रीमती अंबिका जी डागा का सम्मान किया और आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत बहुत मंगल कामनाएं प्रेषित की।

 

 

error: Content is protected !!