श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 17 सितंबर 2024
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रम सदस्यता अभियान के चलते आज राज्य मंत्री सी आर चौधरी श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के बूथों पर सदस्यता अभियान को सक्रिय करने पहुंचे । सबसे पहले राज्य मंत्री चौधरी का हनुमान धोरा प्रांगण में कार्यकर्ताओं स्वागत किया बालाजी के दर्शन करने के बाद एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण करके चौधरी ने हनुमान कॉलोनी में सदस्यता अभियान का जन सम्पर्क किया उसके पश्चात नानू देवी बूथ आड़सर बास, श्री राम मन्दिर आड़सर बास,माहेश्वरी बालिका विद्यालय कालूबास, वाल्मिकी मौहल्ला मोमासर बास के बूथों के बाद ग्रामीण क्षेत्र में लखासर, सेरूना के बूथों पर कार्यकर्ताओं के साथ जन सम्पर्क करते हुए पार्टी की सदस्यता अभियान में सक्रिय किया । इस दौरान राज्य मंत्री सी आर चौधरी का स्वागत करके साथ में रहे चेयरमैन मानमल शर्मा,संयोजक हेमनाथ जाखड़,शहर अध्यक्ष महावीर प्रजापत,ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुंसाई,पूर्व चेयरमैन लीलाधर बोथरा,सरपंच भंवर सिंह,किशन गोदारा ऊपनी,कोडाराम भादू सूडसर,देहात अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर,महेश राजोतिया,जगदीश गुर्जर, सुरेन्द्र चुरा,भवानी प्रकाश तावनियां,मुलचंद इंदोरिया,रजत आसोपा, उत्तमनाथ सिद्ध,गौरीशंकर माली, शेरुना से भागू नाथ सिद्ध, श्री भगवान स्वामी,रतनलाल शर्मा,हरिनाथ सिद्ध,गौरीशंकर स्वामी,सांवरमल शर्मा,लखासर से मोहन सिंह देवड़ा,जेठाराम मेघवाल,लिखुराम प्रजापत,भंवरलाल नायक,राजूराम नाई,कैलाश पूरी आदि शामिल रहे ।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।