श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 17 सितंबर 2024
श्रीडूंगरगढ़ स्व सरदारशहर रोड में आज सुबह हुई दुर्घटना का मामला गरमा गया है। ज्ञात रहे कि सुबह करीब 4 बजे तोलियासर के निकट रोड दुर्घटना में कस्वे के बिग्गाबास की दो महिलाओं में से एक की मौत हो गयी साथ ही बिग्गा गांव की युवती की भी मौत हो गयी। घायल अन्य महिला को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया था।इस मामले में माहौल गरमा दिया है। परिजनों ने अभी तक उपजिला चिकित्सालय से मृतकों के शव लेने से इनकार कर दिया है। परिजनों ने थाने पहुंच कर पहले गाड़ी मालिक और वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग की है।परिजनों का कहना है कि जब तक उनको गिरफ्तार नही किया जाएगा तब तक उनके शव नहीं लिए जायेंगे और ना ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। कस्बे के लोगो में आक्रोश का माहौल है। अभी अभी हाईवे को जाम कर दिया गया है।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।