श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 14 सितंबर 2024
शुक्रवार को श्री वीर तेजा धर्मशाला में श्री वीर तेजाजी महाराज का भव्य मेला एवं जागरण का आयोजन हुआ शुक्रवार को सुबह से मंदिर में तेजाजी महाराज के श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा वहीं बड़ी संख्या में महिलाओं ,बच्चों सहित लोगों ने पहुंचकर पूजा अर्चना की। मन्नते मांगी वहीं दिन भर समाज के प्रबुद्ध जनों का आना-जाना लगा रहा मंदिर के निर्माण को अभिलंब पूर्ण करवाने चार दिवारी मरम्मत करवाने व अन्य विकास के संबंधी विषयों पर अपने विचार साझा किया दोपहर में भंवर लाल सारण द्वारा निर्मित रसगुल्ला का प्रसाद वितरण किया गया। शाम को श्री शंकर लाल भुंवाल द्वारा सरबत की व्यवस्था की गई शाम को 7:00 बजे समाज के प्रबुद्ध जनों के सानिध्य में तेजाजी महाराज की ज्योत के साथ तेजाजी महाराज का आह्वान किया गया पुजारी के रूप में श्री तुलछाराम बाना, श्री गंगाराम बाना ,श्री हरि सिंह एवं श्री लिछूराम जाखड़ द्वारा सेवाएं दी गई, अखंड ज्योत से शाम 7:00 बजे से सुबह आरती कार्यक्रम तक जारी रही। जिसका सभी श्रद्धालुओं ने दर्शन किए । प्रातः कालीन जागरण में नीता नायक सिरोही एवं राजू राजस्थानी मेड़ता द्वारा श्री तेजाजी महाराज के भजनों का गुणगान किया गया वहीं नृत्य कलाकार नेहा एवं निशा द्वारा मनमोहक परिस्थितियों दी गई, जिनका भक्तों ने मंत्र मुग्ध होकर आनंद लिया एवं जागरण में समाज के गणमान्य लोगों सहित 36 कॉम के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जिसमें श्री मंगलाराम गोदारा पूर्व विधायक, श्री श्याम सुंदर आर्य, श्री सहीराम गोदारा लोडेरा, श्री श्रवणजी जाखड़ बिग्गा, कांग्रेस नेता मूलाराम भादू, महिला जाट महासभा की नीरू चौधरी, सरपंच व सरपंच प्रतिनिधिगण सोहन नेन बिंजासर, बेगराज लुखा जालवसर, ओम बाना, हेतराम जाखड़, ज्ञानी राम बापेऊ, गोवर्धन खिलेरी ,संतोष गोदारा उदरासर, रामचंद्र चोटिया, भीख राज जाखड़ ,इमीलाल गोदारा, जिला परिषद सदस्य श्री राम भादू, कोडाराम भादू सूडसर भाजपा नेता, कांग्रेस नेता हरिराम बाना, प्रभु राम बाना ,संतोष गोदारा धोलिया, व्यापारी गण मामराज गोदारा, प्रेम मैया, रामचंद्र गिला, हनुमान बाना, सत्यनारायण बैरड, किशन लाल भादू, कानाराम तरड,भगवान राम मैया, हरलाल बाना, डॉ विवेक माचरा, गणेश पोटलिया, मुकेश खिलेरी ,शंकर लाल जाखड़, मूलाराम थोरी, ओम भुंवाल, श्रवन भाम्भू , सुशील शेरडिया, भंवर लाल जाखड़ आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जागरण व्यवस्था संभालने में श्री केसरा राम गोदारा ,श्री चांदराम चाहर, गोपाल शायच,सीताराम सिंवर, सीताराम बाना, गोपी राम जानू, राजेश मंडा,कालूराम बाना, भंवर लाल गोदारा ठुकरियासर आदि ने सहयोग किया, मेला कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं, व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों का जागरण व मेले के सफल आयोजन के लिए आभार प्रथम धन्यवाद ज्ञापित किया ।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।