Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

लिखमादेसर लगा नया ट्रांसफार्मर ग्रामीणों में खुशी की लहर। जताया विधायक का आभार

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 14सितंबर 2024

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत की कार्यों को लेकर लगातार तारीफ हो रही है जब से विधायक बने है जनहित के कार्यों को लेकर हमेशा तत्पर मिलते है 4 दिन पहले लिखमांदेसर जी एस एस का 5000 के वी का ट्रांसफार्मर जल गया था जिसे उच्च अधिकारियों से बात करके 72 घंटे के अंदर नया बड़ा पॉवर ट्रांस फार्मर लगवाया भारी बारिश होने के बाद खरीफ सीजन की फसलो में पानी की आवश्यकता थी ट्रांसफार्मर समय पर लग जाने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है ग्रामीण पूर्णनाथ महिया,  रेवंतराम मेघवाल, मलुनाथ ज्याणी, प्रकाश पारीक, विश्व नाथ ज्याणी ,जीवण् नाथ, रामलाल ज्याणी ,श्रवण नाथ, प्रभुनाथ गोदारा एव सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे विधायक का आभार जताया

error: Content is protected !!