Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विश्व कर्मा कौशल विकास बोर्ड का जयपुर में कार्यलय का लोकार्पण। जयपुर से बड़ी खबर। श्रीडूंगरगढ़ से ये भाजपा नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 9 सितंबर 2024

जयपुर से बड़ी खबर आज श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री राम गोपाल सुथार ने पद भार ग्रहण किया जिस में गरिमा मय उपस्थिति रही केबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ । राठौड़ ने इस दौरान समाज के पिछड़े वर्गों के हित में कार्य करने और उन्हें मुख्य धारा से जोड़कर विकास की राह पर आगे बढ़ाने का आह्वान किया। बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने पूर्ण निष्ठा के साथ विश्वकर्मा बोर्ड के दायित्व निर्वहन करने व कर्तव्यनिष्ठा के साथ बोर्ड कार्य करने की बात कही। उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार के निर्देशन में विकास के नए अध्याय लिखे जाने का विश्वास जताया। सुथार ने सभी का स्वागत करते हुए आभार जताया। इस दौरान अनेक वरिष्ठ नागरिक व पार्टी पदाधिकारी, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।श्री यादें माटी कला बोर्ड अध्यक्ष श्री प्रहलाद टाक,प्रदेश मंत्री अजीत मांडन,पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री माधोराम जी चौधरी। श्रीडूंगरगढ़ चेयरमैन मानमल शर्मा, किशनमोर्चा जिलाध्यक्ष भंवर लाल जांगिड़,रामेश्वर पारीक,मांगीलाल नाई,शिव प्रसाद तावणीयां,नवरतन राजपुरोहित,गोपाल व्यास,कन्हैया स्वामी,नारायण पंवार,हनुमान  व्यास,असगर ठेकेदार,श्याम पुरोहित,नंदू ,कहेया गुरावा,छगन दर्जी,शिव दर्जी,बनवारी नाई,चेनरूप जाखड़,अमर चन्द, भरत सुथार, इशू जैन,भवानी सैनी,दीपक सारस्वत,पूनम चन्द सुथार अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे

error: Content is protected !!