श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 5 सितंबर 2024
गौ रक्षक टीम मिंगसरीया के द्वारा आज धर्माश व बालाजी धाम के बिच में जो सड़कों पर अवारा पशु थे उनको रेडियम की पट्टी व बैल्ट लगाए गए । गौ रक्षक टीम के कार्यकर्ता ने कहा आगे भी जो गाय है आवारा उनके सभी को रेडियम की पट्टी लगायेगे।संदीप सिंह ने बताया की यह टीम जो सड़कों पर आवारा गाय कहीं भी एक्सीडेंट होती है या कोई बीमार होती है तो इस टीम को जब सूचना मिलती है तो वह तुरंत इलाज करवाते है और एक्सीडेंट आवारा पशुओं को लाते है।गौ रक्षक टीम के यह कार्यकर्ता रेडियम लगाने में साथ रहे।संदीप सिंह मिंगसरिया, राधेश्याम गोदारा, रामनिवास प्रजापत, पूनमचंद ज्यानी, दलीप सिंह राजू गोदारा, शोपाल सिंह, सीता राम, लक्ष्मण गोदारा, सुखराम गोदारा आदि सेवादार मौजूद रहे ।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।