Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

शराब का ठेका बंद कराने के लिए ग्रामीणों ने एक बार पुनः दिया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन। ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन पर लगाए आरोप देखे वीडियो सहित खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 3 सितंबर 2024

श्रीडूंगरगढ़ के ग्राम धीरदेशर चोटियां के ग्रामीणों ,सरपंच ,पूर्व सरपंच ने मिलकर एक बार पुनः गांव में शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन। सरपंच रामचंद्र चोटिया ने बताया की एक शराब का ठेका पिछले कुछ समय से सञ्चालित है जो की ग्राम पंचायत की आबादी क्षेत्र में तथा स्कूल एव स्कूल के खेल मैदान की 50 मीटर की परिधि में आता है। ठेकेदार को कई बार बन्द करने हेतु पाबंद किया जा चूका है। तथा उच्चअधिकारियो को सूचित किया जा चुका है। अगर ठेका बंद नही होता है तो ग्राम पचायत में धरना प्रदर्शन किया जायेगा तथा समस्त शिक्षण संस्थान एवं ग्राम की दुकानें बन्द करवा कर प्रदर्शन किया जाएगा। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुवे बताया की इस बार अगर कोई ठोस करवाई नही हुई तो धरना प्रदर्शन एव पंचायत की सभी जरूरत सस्था बन्द की जायेगी जिसके जिम्मेदार प्रशासन रहेगा ।ऐडवोकेट श्याम सुंदर आर्य ,वर्तमान सरपंच रामचंद्र चोटिया, पूर्व सरपंच बजरंग लाल चोटिया ,कुशलाराम बारोटिया, तेजाराम मेघवाल, प्रभु राम चोटिया ,सीताराम चोटिया ,नाथू सिंह कुंडलिया ,रामचंद्र मेघवाल ,किशन लाल जाट ,श्याम सुंदर सारण, गजानंद शर्मा, लालचंद साहू ,सहीराम जाट ,भूतपूर्व सरपंच प्रतिनिधि नारायण मेघवाल ,धनाराम मेघवाल, करणाराम मेघवाल और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर रहे।

error: Content is protected !!