Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ भामाशाह द्वारा रूणेचा पैदल यात्री संघ को शीतल जल का टैंकर भेट किया। विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 31 अगस्त 2024

श्री विश्वकर्मा मंदिर के पास रतिराम गोदारा एंड ब्रदर्स ऊपनी द्वारा रूणैचा पैदल यात्रियों के लिए रूणेचा पैदल यात्री संघ ऊपनी को शीतल जल सेवा का टैंकर भेंट किया जिसका विधायक ताराचंद सारस्वत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करवाया। इस अवसर पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि जल सेवा से बढ़कर और कुछ नही हैं जल है तो जीवन है। विधायक सारस्वत ने संघ के यात्रियों को जय बाबेरी के उदघोष के साथ संघ को रवाना करवाया। इस दौरान तोलाराम तावनियां,शहर महामंत्री श्री महेश राजोतिया,सुरेंद्र चुरा रूपाराम, मोतीनाथ,भंवरलाल, लेखनाथ,पीथाराम, काशीनाथ,मुखराम,परमेश्वर हरडू,पदमाराम,श्रीनंदु राजपुरोहित,आईदान पारीक,मनीष गिरी सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!