Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ सैन समाज के युवा अध्यक्ष को जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान से किया जायेगा सम्मानित। पढ़े खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 30 अगस्त 2024

शिक्षा के क्षेत्र में दानदाताओं द्वारा विद्यालयों/ शिक्षण संस्थाओं के भौतिक विकास एवं अन्य संसाधन उपलब्ध करवाकर दिये गये सहयोग को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालयों/ शिक्षण संस्थाओं में सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विभाग द्वारा जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। श्रीडूंगरगढ़ से सैन समाज के युवा अध्यक्ष एडवोकेट मनोज कुमार नाई को भी जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा। मनोज कुमार नाई ने श्री कन्हैयालाल शिखवाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हनुमान धोरा श्रीडूंगरगढ़ में कमरा,सीढियां और बरामदे का निर्माण करवाया था।आपने विद्यालय में भौतिक संसाधनों के विकास में महत्वपूर्ण सहयोग कर शिक्षा व्यवस्था में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया है आपको बता देवे की ये सम्मान समारोह 1 सितंबर 2024 जिला परिषद भवन बीकानेर में आयोजित होगा।

error: Content is protected !!