Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

उच्च प्राथमिक विधालयों की वाकपीठ का हुआ आयोजन, एडवोकेट अनिल धायल ने सरकारी कार्मिको के कानूनों की दी जानकारी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 28 अगस्त 2024

कस्बे के महर्षि दयानन्द छात्रावास मे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विधालयों की ब्लॉक स्तरीय वाकपीठ का आयोजन किया गया। सुबह के सत्र का उदघाटन सीबीइओ ओमप्रकाश प्रजापत ने किया। प्रिंसिपल लक्ष्मीकांत वर्मा ने एन एम एम एस इंस्पायर अवार्ड के बारे मे जानकारी दी। दोपहर के सत्र मे एडवोकेट अनिल धायल द्वारा वाकपीठ मे शामिल संस्था प्रधानों को सरकारी कार्मिको के कानूनों की जानकारी दी। धायल ने नये कानूनों समेत महिला व बाल अपराधों पर बने कानूनों पर प्रकाश डालते हुए उन कानूनी अधिकारों की जानकारी दी जिनके उपयोग से प्रत्येक सरकारी कार्मिक अपने कार्यक्षेत्र मे सहज होकर कार्य कर सके व किसी तरह की परेशानी होने पर क़ानून के जरिये न्याय प्राप्त कर सके। प्राचार्य उमाशंकर सहारण ने आर टी आई व आर टी इ की जानकारी दी। किशोर राजपुरोहित ने एस एम सी की जानकारी दी। इस दौरान मनोज लखारा ने वाकपीठ के उदेश्यओं की जानकारी देते हुए बताया की हरिराम सहू, कैलाश सिहाग, कुंभाराम डेलू, नौरंग जाखड़, परमेश्वर गोदारा, ज्ञानाराम, श्रवण राम सिहाग, भंवरलाल यादव, अमिता बेनीवाल, महिपाल सिंह, मदनलाल स्वामी, प्रेमचंद शर्मा, सरिता शर्मा, मंजू चौधरी, सुमन कुमारी, पार्वती भाकर, शारदा, दीपिका, पुष्पा, अलका शर्मा, मामराज सिंवर, रामचंद्र ज्याणी, सुभाष मुंड, सुरजाराम गोदारा, गजेंद्र सिंह, किशन चोटियां, गोपालाराम जाखड़ समेत बड़ी संख्या मे संस्था प्रधान उपस्थित रहे

error: Content is protected !!