श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 26 अगस्त 2024
क्षेत्र में खुशी की लहर श्री डूंगरगढ़ के लाडले ने इंटरनेशनल मुक्केबाजी में अफगानिस्तान के मुक्केबाज को हराकर जीता सिल्वर मेडल । गांव जालबसर निवासी धनराज सारस्वत ने दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल कराटे मुक्केबाजी KCL-3 प्रतियोगिता में अफगानिस्तान के मुक्केबाज को हराकर सिल्वर मेडल हासिल किया इस खुशी में परिवारजनों सहित गांव जालबसर सहित क्षैत्र के लोगों में खुशी का माहौल है अपने लाड़ले पर सभी क्षैत्र वासियों में बेहद खुशी है । ओर धनराज को बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है।जालबसर निवासी शंकरलाल खांतडीया ने अपने पौते की जीत पर खुशी जाहिर की साथ ही ननिहाल पक्ष गांव समन्दसर के धनराज के नाना गौरीशंकर सारस्वत ने भी दौहिते की जीत पर खुशी जाहिर की धनराज के मामाजी रामनिवास सारस्वा ने बताया है कि धनराज खेल कूद में हमेशा शौकीन रहा है और पढ़ाई के साथ साथ अपने पिता देवकरण को भी अपने व्यापार में भी बहुत हाथ बटाते है











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।