Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ के युवा ने किया गांव का नाम रोशन । इंटरनेशनल मुक्केबाजी में अफगानिस्तान के मुक्केबाज को हराकर जीता सिल्वर मेडल।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 26 अगस्त 2024

क्षेत्र में खुशी की लहर श्री डूंगरगढ़ के लाडले ने इंटरनेशनल मुक्केबाजी में अफगानिस्तान के मुक्केबाज को हराकर जीता सिल्वर मेडल । गांव जालबसर निवासी धनराज सारस्वत ने दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल कराटे मुक्केबाजी KCL-3 प्रतियोगिता में अफगानिस्तान के मुक्केबाज को हराकर सिल्वर मेडल हासिल किया इस खुशी में परिवारजनों सहित गांव जालबसर सहित क्षैत्र के लोगों में खुशी का माहौल है अपने लाड़ले पर सभी क्षैत्र वासियों में बेहद खुशी है । ओर धनराज को बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है।जालबसर निवासी शंकरलाल खांतडीया ने अपने पौते की जीत पर खुशी जाहिर की साथ ही ननिहाल पक्ष गांव समन्दसर के धनराज के नाना गौरीशंकर सारस्वत ने भी दौहिते की जीत पर खुशी जाहिर की धनराज के मामाजी रामनिवास सारस्वा ने बताया है कि धनराज खेल कूद में हमेशा शौकीन रहा है और पढ़ाई के साथ साथ अपने पिता देवकरण को भी अपने व्यापार में भी बहुत हाथ बटाते है

error: Content is protected !!