Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

वीएचपी की हुई अहम बैठक, वीएचपी स्थापना दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रूपरेखा तैयार की।पढ़े संगठन की खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 25 अगस्त 2024

विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर वीएचपी नगर,मातृशक्ति,दुर्गावाहिनी की अहम बैठक महेश्वरी भवन आडसर बास में संपन हुई।कार्यकर्म की रूपरेखा तैयार की।प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी ने सभी कार्यकर्ताओं को अपनी अपनी जिम्मेदारी सौंपी नगर अध्यक्ष लालसिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जिसमें सबसे पहले गणेश वंदना , बाल कृष्ण राधा प्रतियोगिता ,सभी स्कूलों के सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता ,भटकी फोड़ कार्यक्रम, अंत मे प्रसाद वितरण कार्यक्रम का समापन होगा,पखण्ड मंत्री दीपक  सेठिया ने बताया सभी माताएं अपने घर से बालकृष्ण -राधा तैयार कर के लाये व प्रतियोगिता में भाग लेने सभी बच्चो को सान्त्वना पुरस्कार दिया जाएगा प्रोग्राम सांय 7.30 बजे प्रारंभ होगा।मिटिंग में सरक्षक भंवर दुगड़ ,स्याम सुंदर  जोशी, लालसिंह  राजपूत, अशोक  नाई, भीखाराम सुथार, फतेह सिंह  जांगिड़, त्रिलोक प्रजापत, अशोक  बेद, दीपक  सेठिया, मुकेश  प्रजापत,पूरनमल स्वामी दुर्गावाहिनी में लक्ष्मी सुथार, देवकी तिवाड़ी, कुसुम प्रजापत, सिया सेन, अंकिता सेन, प्रज्ञा पुगलिया, सुशीला शर्मा, यशोदा शर्मा उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!