Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

रेलवे कर्मचारी सीताराम गोदारा को पुनः निर्विरोध चुना शाखा सचिव। श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर हुआ स्वागत।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 24 अगस्त 2024

उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के शीर्ष नेतृत्व द्वारा रतनगढ़ शाखा के संचालन के लिए दिनाक 16अगस्त 2024 को चुनाव हुए जिसके परिणाम कल आए जिसमे नई कार्यकारिणी को चुना गया है जिसमे गुसाईसर बड़ा निवासी श्रीडुंगरगढ़। रेलवे में कर्मचारी सीताराम गोदारा को पुन रतनगढ़ शाखा सचिव के पद पर निर्विरोध दूसरी बार निर्वाचीत किया गया। यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है की पुन निर्विरोध निर्वाचित होना। गोदारा द्वारा कर्मचारियों के हितों के अपने कार्यकाल में बहुतसे अच्छे कार्यों को करवाया गया था , जेसे शीतकालीन रात्रि गश्त मे एक साथ दो कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी करवाना हो, या वित्तीय किसी भी प्रकार की समस्या हो ।इससे पहले अभी मार्च माह में कलेक्टर महोदय के द्वारा रेलवे श्रमिक सहकारी बैंक(कार्य क्षेत्र हरियाणा, पंजाब, राजस्थान है जिसने केवल रेलवे के सभी विभागो के कर्मचारी जुड़े हुए हैं।)  संचालन कमेटी के चुनाव करवाएं गए थे। जिसमें सीताराम गोदारा डायरेक्टर निर्वाचित हुए थे जिसके बाद डायरेक्टर द्वारा यूपीआरएमएस का बोर्ड बनने के बाद उप चेयरमैन के पद पर निर्वाचित हुए थे, ओर उससे पहले उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की जॉन की वर्किग कमेटी में मेम्बर भी बनाया गया था। सूडसर स्टेशन पर भी सूडसर मे सिनियर सेक्शन इंजी. हरिहर सुथार को भी शाखा में कोषाध्यक्ष बनाया गया इस खुशी में दोनो पदाधिकारियों का सूडसर स्टेशन पर और श्रीडुंगरगढ़ स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों द्वारा साफा पहनाकर और माल्यार्पण करके गर्म–जोशी से स्वागत किया गया।ओर कर्मचारियों के हितों मे अच्छे कार्य करने की मांग की।

error: Content is protected !!