Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

भामाशाह सिंघी ने विद्यार्थियों के मध्य मनाया 74वां जन्मदिवस, मेरे जीवन का यह प्रथम जन्मदिवस है: सिंघी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 23 अगस्त 2024

श्रीडूंगरगढ़ के भामाशाह मोहनलाल सिंघी ने अपना 74वां जन्मदिवस सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के मध्य मनाया। कस्बे के एनएच पर स्थित अंग्रेजी माध्यम के श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय विद्यालय में विद्यार्थियों और अध्यापकों ने भामाशाह सिंघी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। सिंघी ने केक काटकर बच्चों को खिलाया और विद्यार्थियों को मिठाई और चॉकलेट बांटी। सिंघी ने इस दौरान भावुक होते हुए कहा कि उनका प्रथम बार ऐसा जन्मदिवस मनाया गया है जो मुझे हमेशा याद रहेगा। समाजसेवी बजरंग सोमाणी ने कहा कि सिंघी द्वारा स्कूल के विकास में इंडोर स्टेडियम बनाने में योगदान दिया गया है जो विद्यार्थियों के विकास में सहयोगी बनेगा। राजू हिरावत ने कहा कि इस स्कूल से जुड़े युवा व्यक्तित्व के धनी शिक्षाविदों और स्टाफ की स्कूल विकास के प्रति लगाव के कारण भामाशाह यहां अपने अर्थ का विसर्जन कर रहे हैं। मोहनलाल सिंघी का श्रीडूंगरगढ़ से खासा लगाव है और आज उनका यह जन्मदिवस उनके लिए चिरस्मरणीय बन गया है। इस दौरान स्कूल से जितेंद कुमार सोनी, रमेश कुमार शर्मा, राजू नाथ सिद्ध, मूलाराम शर्मा, पवन गोयतान, महावीर सारस्वत, रतन व चंद्रप्रकाश भाट सहित स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!