Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ में पारंपरिक रूप से बड़े ही धूमधाम से तीज माता की सवारी निकली। कल लगेगा सतु का भोग।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 22 अगस्त 2024

श्रीडूंगरगढ़ में पारंपरिक रूप से बड़े ही धूम धाम से तीज माता की सवारी निकाली गई। प्रवीण सेवग ने बताया कि नगरपालिका की तरफ से पुराने नगर पालिका भवन से शाम को 5बजे तीज माता की सवारी निकाली गई। सेवग ने बताया कि परम्परा के अनुसार बैंड बाजो के साथ तीज माता की सवारी पुस्तकालय रोड, गांधी पार्क, हाई स्कूल रोड से होते हुए हाई स्कूल के परिपार्श्व में पहुंची। वहां कस्बे की महिलाओं द्वारा तीज माता की जल पूजा की गई। नगर पालिका की तरफ से धनराज पाण्डिया, बाबुलाल सेवग, पवन सारस्वत सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ में 2दिन निकलती है तीज माता की सवारी, नगर पालिका निभाती है दायित्त्व ,शुक्रवार को भी निकलेगी तीज माता की सवारी, सतु का लगेगा भोग। पुजारी प्रवीण सेवग ने बताया कि शुक्रवार को शाम 5बजे तीज माता की सवारी पुराने नगर पालिका भवन से निकलेगी। जिसमें कस्बे की माताओं-बहनों द्वारा सहभागिता दर्ज करवाई जाएगी। हाई स्कूल के सामने के मैदान में महिलाओं द्वारा तीज माता को सतु का भोग लगाया जाएगा।

error: Content is protected !!