Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विश्व हिंदू परिषद कार्यलय में हुई बैठक ,संगठन के रीति नीति के बारे में दी जानकारी।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 22 अगस्त 2024

विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में *अजय कुमार जी पारीक* केंद्रीय मंत्री विश्व हिंदू परिषद थे। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद की रिति नीति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद अपने 18 आयाम को पूरे भारत में वर्ष भर सभी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित करती है। इस वर्ष हुए सभी कार्यक्रमों के बारे में अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी ने जानकारी दी और आगे होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया । संरक्षक भंवर लाल जी दुगड़ अध्यक्ष श्याम सुंदर जी जोशी भीखाराम जी सुथार अशोक कुमार जी बैद वासुदेव सारस्वत त्रिलोकचंद प्रजापत मुकेश कुमार प्रजापत फतेह सिंह जांगिड़ अशोक नाई दीपक सेठिया उपस्थित रहे।आगामी 26 अगस्त को होने वाले कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की पूर्ण तैयारी के लिए 25 तारीख माहेश्वरी भवन में सुबह 10:00 बजे उपस्थित होने को कहा गया।(2) कृष्ण जन्माष्टमी पर बाल कृष्ण, राधा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें भाग लेने के लिए प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी 9001040396 प्रखंड मंत्री दीपक सेठिया 9982943302 से संपर्क कर अपना नाम लिखवाये। (3)सभी स्कूलों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा उसमें भी 1st,2nd,3d विजेता को पुरस्कार दिया जाएगा ।प्रोग्राम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा । मटकी फोड़ कार्यक्रम होगा। महाप्रसाद दिया जाएगा। माताओ बहनों के लिए बैठने की अलग से व्यवस्था की गई है।

error: Content is protected !!