श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 20 अगस्त 2024
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने पर स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित आंगनबाड़ी कर्मी एवं आशा सहयोगिनी निर्मला देराजश्री का अपने गांव धनेरू पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। ग्रामीणों सहित परिवार के सदस्यों में निर्मला को फूलमालाएं पहना कर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर छः न्याति ब्राह्मण महासंघ की तरफ से भी निर्मला का अभिनन्दन किया गया। संघ के तहसील अध्यक्ष आईदान पारीक ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने ब्राह्मण समाज और पूरे बीकानेर जिले के लिए गर्व की बात है। इस दौरान संघ तहसील उपाध्यक्ष रामनिवास पांडिया,सरपंच मोहनलाल स्वामी, ओमप्रकाश देराजश्री,सुनील देराजश्री,भंवरनाथ सिद्ध,रिछपालसिंह,विधा बोहरा,प्रभावती देवी,प्रेमप्रकाश पुरोहित,बाबूलाल सुथार,संतोष जोशी,महेन्द्र देराजश्री, तिलोकनाथ,कालूनाथ सिद्ध,महावीर जोशी,बाबूलाल जोशी,सोहनदास,सोहननाथ आदि ग्रामीण मौजूद रहे। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निर्मला पत्नी दयाशंकर देराजश्री को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया था।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।