श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 18 अगस्त 2024
9 साल की भतीजी को उसकी बुआ ने चिमटे से जला दिया। बच्ची माता-पिता की मौत के बाद बुआ के पास रह रही थी। शनिवार को उसे स्कूल में बैठने में दिक्कत हो रही थी, टीचर ने बच्ची से पूछा तो उसने घटना के बारे में जानकारी दी और घर जाने से मना कर दिया।बच्ची ने बताया कि उसकी बुआ पिछले 2 माह से उसके साथ टॉर्चर कर रही थी। स्कल स्टाफ ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल किया। इसके बाद से मासूम को नारी निकेतन में रखा गया है।
चौथी क्लास में पढ़ती है बच्ची
लूणकरणसर थानाधिकारी गणेश विश्नोई ने बताया- राजकीय विद्यालय की प्रधानाचार्या की रिपोर्ट पर बुआ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी ने बताया कि बच्ची की उम्र 9 वर्ष है और लूणकरणसर के एक स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ती है। उन्होंने बताया कि बच्ची का मेडिकल करवाया गया है। पुलिस ने बच्ची को नारी निकेतन भेज दिया है।ठीक से बैठ नहीं पा रही थी
उन्होंने बताया- माता-पिता की मौत के बाद से बच्ची अपनी बुआ के पास रह रही थी। जानकारी के अनुसार, उसके दादा-दादी भी असहाय हैं। बताया गया कि बुआ ने आते ही मासूम से घरेलू कार्य करवाना और मारपीट करनी शुरू कर दी थी। रिपोर्ट में बताया- बुआ ने उसे शरीर पर जगह-जगह गर्म चिपटे से दाग दिया। बच्ची ने टीचर को यह भी बताया कि उसे खाना भी नहीं दिया जाता है।इसके बाद शनिवार को बच्ची ठीक से बैठ नहीं पा रही थी। ऐसे में जब टीचर ने उससे पूछा तो मासूम ने रोते हुए पूरी कहानी बता दी और घर जाने से मना कर दिया।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर