Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विधायक ताराचंद सारस्वत ने बिंझासर से राजपुरा तथा डेलवा से लाधडीया तक मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2024-25 में करोड़ों रुपए में स्वीकृत सड़क कार्य का शिलान्यास किया

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 16 अगस्त 2024

श्रीडूंगरगढ़। मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के अंर्तगत मिसिंग लिंक सड़क बिंझासर से राजपुरा जो कि 8.50 किमी स्वीकृत हुई उसका शिलान्यास करने पहुंचे विधायक ताराचंद सारस्वत का ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया । इसी क्रम में गांव डेलवा से लाधडीया तक स्वीकृत 4 किमी मिसिंग सड़क का शिलान्यास भी आज विधायक के कर कमलों से हुआ

दोनों जगहों बिंझासर और डेलवा में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पुष्पवर्षा के साथ स्वागत अभिनंदन किया ।

इस दौरान विधायक ताराचंद सारस्वत ने ग्रामीणों को बधाई देते हुए राजस्थान सरकार का आभार जताया तथा संबोधित करते हुए कहा कि यह विकासोन्मुखी सरकार है आगे भी विकास कार्य इसी प्रकार गतिशील रहेंगे सारस्वत ने कहा मुख्यमंत्री बजट घोषणा में श्रीडूंगरगढ़ को मिली सभी सौगातें जल्द ही धरातल पर शुरू होगी ।ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार पुष्पवर्षा और ढ़ोल नगाड़ों के साथ स्वागत अभिनंदन किया।

इस दौरान मौजूद रहे पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़,पंचायत समिति सदस्य मोहन कुलड़िया,जगदीश पारीक, एईएन रमाकांत त्रिपाठी, जेईएन सुरेन्द्र चौधरी,पूर्व सरपंच मुरलीनाथ सिद्ध,औंकार नाथ सिद्ध,मदनलाल सारस्वत, टालीराम शर्मा,जगदीश गुर्जर, महेश राजोतिया, सुरेन्द्र चुरा, मुलचंद इंदोरिया,भवानी तावनियां,गांव बिंझासर से ओम प्रकाश गोदारा,सहीराम शर्मा,भगवानराम मास्टर,सरपंच सोहनलाल नैण,नरसीराम, श्रवण सारस्वा, ग्राम डेलवा से देवकरण पारीक,सरपंच डालूराम मेघवाल,सहीराम डेलू, पूर्व डायरेक्टर लाधूराम पुरोहित, नंदलाल सुथार लाधड़ीया,बाबूलाल पार्टी कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि, एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!