Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय का हुआ वर्चुअल लोकार्पण,विधायक ताराचंद सारस्वत कार्यकर्म में वीसी के माध्यम से जुड़े।पढ़े खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 14 अगस्त 2024

राजकीय महाविद्यालय श्री डूंगरगढ़ के प्राचार्य श्रीमहावीर नाथ ने बताया कि आज दिनांक 14 अगस्त 2024 को राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ के नवनिर्मित भवन का माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री महोदय ने जैसलमेर से राजस्थान के 52 कॉलेज का वर्चुअल लॉकर्पण किया गया । इस दौरान उपमुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमचंद बेरवा भी वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। श्री डूंगरगढ़ के लोकप्रिय विधायक माननीय ताराचंद जी सारस्वत पहले वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम मे वी सी के माध्यम से जुड़े। तत्पश्चात नवनिर्मित भवन राजकीय महाविद्यालय श्री डूंगरगढ़ का विधायक महोदय ने लोकार्पण पट्टिका का उद्घाटन किया। इस दौरान विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री राम गोपाल जी सुथार , नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमान मानमल शर्मा, श्री विनोद जी गोसाई, उपखंड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल, तहसीलदार राजवीर सिंह, अधिशासी अभियंता महेंद्र पाल सिंह ,सहायक अधिशासी अभियंता श्री रमाकांतजी , मुखराम जी बाना उपस्थित रहे । श्री डूंगरगढ़ के सबसे बड़े राजकीय महाविद्यालय का उद्घाटन कर छात्रों को समर्पित किया । प्राचार्य श्री महावीर नाथ ने विधायक श्री ताराचंद जी को साफा पहनाकर व स्मृति स्मृति के साथ पौधा भेंट “एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को गति प्रदान की । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित हुए सभी अतिथियो को महाविद्यालय परिवार की ओर से साफा पहनाकर व स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया गया । महाविद्यालय की छात्राओं ने विधायक महोदय व आए हुए मेहमानों का तिलक लगाकर व स्वागत गान के माध्यम से कार्यक्रम को और अधिक सुशोभित बनाया । विधायक ताराचंद सारस्वत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए नवनिर्मित महाविधालय के लोकार्पण कार्यक्रम पर सभी छात्रों एवं नागरिकों को बधाई दी तथा क्षेत्र में खूबसूरत महाविधालय बनना विद्यार्थियों का भविष्य बताते हुए प्रेरित किया ।शिक्षक श्री लीलाधर जी, श्री राम गोपाल जी सुधार ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत व लगन से शिक्षा के क्षेत्र में डूंगरगढ़ का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया । तत्पश्चात ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत विधायक महोदय ने महाविद्यालय प्रांगण में वृक्ष लगाकर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को और अधिक सशक्त बनाने का संदेश दिया । महाविद्यालय के सहायक आचार्य श्री अमित तंवर ने मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम को भव्य बनाया । सहायक आचार्य श्रीमती राजश्री स्वामी ,श्रीमती निशा सोडा , सहायक लेखा अधिकारी श्री पन्नालाल सांखला , श्री दिलीप सिंह सेरडिया ,श्री विशाल कुमार राय ,श्री मोहित स्वामी कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्थाओं को संभालने में उचित सहयोग किया। प्राचार्य महावीर नाथ ने सभी का आभार प्रगट किया ।इस दौरान हेमनाथ जाखड़,महावीर प्रजापत, जगदीश गुर्जर,महेश राजोतिया, सुरेन्द्र चुरा,सरपंच भंवर सिंह, ओम प्रकाश शर्मा,संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!