Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ नागरिक विकास परिषद का मैराथन 39वां रक्तदान शिविर कल, आप भी बने सहभागी।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 14 अगस्त 2024

चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था नागरिक विकास परिषद श्रीडूंगरगढ़ द्वारा गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कई वर्षों से हो रहा है। परिषद द्वारा एम्बुलेंस एवं शव वाहन का भी संचालन किया जाता हैं। इसके अलावा शव फ्रीजर, ऑक्सीजन सिलेंडर, एयर बेड्स की भी व्यवस्था जरूरतमंदों के लिये रहती है। संस्था अपने भवन में चिकित्सीय शिविरों का साथ अनेक सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों का संचालन करती है। इसी कड़ी में समाजसेवी स्व. मोतीलाल तापड़िया की पुण्यस्मृति पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिक विकास परिषद के भवन में सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। शिविर प्रभारी रमेश प्रजापत ने बताया कि रक्तदान श्रेष्ठदान व श्रेष्ठ कर्म है और प्रत्येक इंसान को इंसानियत की खातिर अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इंसान द्वारा दान किया गया रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति के प्राणों की रक्षा करता है और इससे ज्यादा सुकून की बात किसी रक्तदाता के लिए नहीं हो सकती। प्रजापत ने बताया कि शिविर में संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम की ब्लड बैंक के चिकित्साकर्मी रक्त संग्रहण करेंगे। रक्तदान का समय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक का है। इच्छुक व्यक्ति संस्था के पदाधिकारियों के नम्बर पर अपना पंजीकरण करवा सकते है।

error: Content is protected !!