श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 12 अगस्त 2024
महाभारत काल में कुंती पुत्र भीम द्वारा स्थापित शिवलिंग गुजरात के डूंगरागांव, कामरेज में स्थित भीमनाथ महादेव मंदिर में दो नन्हें बालकों ने विशेष जलाभिषेक के साथ पूजा अर्चना की है। श्रीडूंगरगढ़ बिग्गा बास निवासी व सूरत के बाचेचा में प्रवासी लीलाधर ओझा के दो पुत्र अभिषेक व नीरज ने रविवार सुबह बाघेचा में तापी नदी का जलभर कर कावड़ उठाई। दोनों बालकों ने करीब 21 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी की और दोनों आज सुबह भीमनाथ महादेव मंदिर पहुंचे। यहां परिवार सहित जलाभिषेक कर शिव पूजन किया। लीलाधर ओझा ने श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ को बताया कि कावड़ यात्रा के बारे में देखकर उनके मन में कावड़ से जल लाकर पूजन करने की इच्छा हुई जिसे पिता सहित परिवार ने प्रोत्साहित किया। दोनों के पिता ने बताया कि दोनों बालक श्रद्धा के साथ पूरे सावन शिव पूजन करते है।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।