Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

शिक्षक पर हुवे हमले को लेकर आरोपी पर अभी तक कोई कारवाई नही होने के आरोप में आज राजस्थान शिक्षक संघ ने अपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 12 अगस्त2024

मोमासर के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक बीरबल राम मेघवाल पर जानलेवा हमला करने के आरोपी के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा आजतक कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के विरोध में आज राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने उपखण्ड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल के नाम तहसीलदार चौधरी राजवीर कड़वासरा को ज्ञापन देते हुए प्रशासन द्वारा अपराधियों को शह देने का आरोप लगाया। संघ ने आरोपी को गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की बात कहता हुए उपखण्ड अधिकारी को बताया कि पीड़ित परिवार पर मुकदमा उठाने का दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें धमकाया जा रहा है। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने कार्यवाही नहीं होने पर आदोलन करने की चेतावनी दी है। संघ के वरिष्ठ नेता सोहन गोदारा ने कहा कि पुलिस इस घटना को हल्के मे नहीं ले। आवश्यकता पड़ने पर तहसील के सभी शिक्षक कार्य का बहिष्कार करने से नहीं चूकेंगे। दुर दराज के अकेले शिक्षक की सुरक्षा का सवाल है। संघ के प्रदेश प्रतिनिधि बाला राम मेघवाल ने कहा कि अनुसुचित जाति के शिक्षक के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। बुधवार को पुलिस अधीक्षक बीकानेर को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जायेगा तथा जिला कार्यकारणी की बेठक बुलाकर पुरे बीकानेर जिले में आंदोलन करने का विचार करेंगे। पुर्व जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने बताया कि एक सप्ताह हो गया अपराधी अभी तक खुला घुम रहा है। पीड़ित अध्यापक पर ही राजीनामा का दबाव बनाया जा रहा हैं। तहसील अध्यक्ष हरिराम सहू, मंत्री दाना राम डेलू, नोरंगराम जाखड़, कैलाश सिहाग, मनजीत सिंह आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!