Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित हुई विद्यार्थी परिषद की नगर बैठक। विभाग प्रमुख धीरज सिंह व जिला संयोजक पुनीत शर्मा का प्रवास रहा पढ़े खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 11 अगस्त 2024

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर जिले की श्री डूंगरगढ़ नगर की बैठक विश्वकर्मा भवन में सम्पन्न हुई।विभाग प्रमुख धीरज सिंह व जिला संयोजक पुनीत शर्मा का प्रवास रहा। बैठक में परिषद गीत व दीप प्रज्ज्वलन के साथ बैठक की विधिवत् शुरुआत की गई।जिला संयोजक पुनीत शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्र हितों के लिए वर्षपर्यंत कार्य करने वाला संगठन है। एसएफडी, एसएफएस,अंतर राज्य छात्रदर्शन,मिशन साहसी, सामाजिक अनुभूति आदि आयाम गतिविधियों के बारे में बताते हुए परिषद के कार्यक्षेत्र व स्थापना के उद्देश्य व सिद्धांत पर छात्रों से संवाद किया गया। 22 जुलाई से आरंभ हुए विद्यालय सदस्यता अभियान के संबंध में समीक्षा की गई तथा 9 अगस्त से आरंभ हुए महाविद्यालय सदस्यता अभियान के लक्ष्य व प्रत्येक महाविद्यालय तक सदस्यता अभियान को पहुचाने की कार्य योजना की प्रगति तथा परिषद का विचार प्रत्येक परिसर तक पहुंचाने को लेकर संवाद किया गया। बैठक में नगर इकाई के नगर मंत्री लालचंद मेघवाल,नगर सहमंत्री रंजीत, रामकरण नायक,सीमा तावनिया सहित कशीष जैन, पार्वती लांबा, अंकिता शर्मा,कविता चौधरी, पार्वती,बसंती चौधरी,भुवनेश्वरी, सुशीला, कांता,एकता, अनाराम सहारण, मयंक सुथार,किशन शर्मा आदि नगर कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!