Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान, हरियालो राजस्थान, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज सांतलेरा,जेतासर, उदरासर और बापेउ में हुआ पौधारोपण।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 7 अगस्त 2024

ग्राम सांतलेरा में हुआ पौधारोपण

हरियाली तीज के दिन क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सातलेरा में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान के अन्तर्गत अमृत पर्यावरण महोत्सव “एक पेड़ माँ के नाम” सघन वृक्षारोपण महाअभियान के तहत विद्यालय परिसर में पौधरोपण महाअभियान की शुरुआत ग्राम पंचायत जैसलसर सरपंच प्रतिनिधि भीखराज जाखड़, एस एम सी अध्यक्ष नन्दलाल शर्मा व प्रिंसीपल नौरत मल सारस्वत के द्वारा की गई।विद्यालय कार्मिक किशन गोपाल बीकानेरी ने बताया कि इस अवसर पर खुमाराम जाखड़, बजरंग लाल शर्मा और जीवदास पुजारी की उपस्थिति में विद्यार्थियों और विद्यालय स्टॉफ द्वारा विद्यालय में विभिन्न किस्म के 47 छायादार पौधे लगाए गए जिसमें,गुलमोहर, बकेरण , चुहेल पपड़ी,सहजन, सरेस,खेजड़ी,इकेसिया साना,नीम और टाली आदि सहित विभिन्न फूलों के पौधे लगाए गए।जैसलसर सरपंच प्रतिनिधि भीखराज जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान में गाँव सातलेरा की सनातन श्मशान भूमि परिसर में आज इस महाअभियान में पौधरोपण किया गया और विभिन्न किस्म के कुल 83 पौधे लगाए गए। आज इस पौधारोपण वृहद महाअभियान में विद्यालय के सुरेश कुमार, अमरचंद, लल्लू राम मीना,नुजल काजी, नीलम कँवर, पुष्पा, सुमम, वन्दना, अनुराधा और किशनगोपाल बीकानेरी सहित समस्त विद्यालय स्टॉफ का अतुलनीय सहयोग रहा। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने लगाए गए हर पेड़ की सुरक्षा करने सहित अधिक से अधिक और पेड़ लगाने का संकल्प लिया।

जेतासर गांव में हुआ पौधारोपण 

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान तहत ग्राम पंचायत जैतासर में पंचायत भवन परिसर, खेल मेदान, सार्वजनिक श्मशान भूमि, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में पौधे लगाए। सरपंच प्रतिनिधि सहीराम नायक ने ग्रामीणों को हर घर, खेत सहित सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने की बात कही। इस दौरान पंचायत में 450 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी हजारीराम गोदारा, सुमित्रा बलौदा, कृष्णा जांगिड़ सहित ग्राम पंचायत प्रशासन सहित वार्ड पंच मुन्नीराम गोदारा, दीनदयाल जाखड़, पूनमंचद खिलेरी, दुर्गाराम खिलेरी, मुकेश शर्मा, रामकिशन खिलेरी, शिवलाल खिलेरी, हंसराज नायक, शंकरलाल नायक, प्रकाश चंद्र शर्मा, दीपाराम खिलेरी, भोजाराम मेघवाल, सीताराम गोदारा, बाबूलाल शर्मा, किशन मेघवाल, राहुल गोदारा, बाबूलाल खिलेरी व अनेक मौजिज ग्रामीण, महिलाएं व बच्चे मौजूद रहें।

पुलिस चौकी बापेऊ में किया गया पौधरोपण। 

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सैकड़ो की तादात में लगाये गए पौधे आज बापेऊ पुलिस चौकी में पेड़ पौधे लगाए गए जिसमें बापेऊ पुलिस चौकी इंचार्ज राम स्वरूप जी पारीक, ग्राम विकास अधिकारी सीताराम जाखड़, सरपंच प्रतिनिधि ज्ञाना राम ज्यानी, नरेश जी राजपुरोहित, सोहन दास जी स्वामी ,कमलेश जी मेघवाल और कैलाश नाथ, पूर्णा राम ,उपसरपंच मालाराम राइका, मनीष व मोहन महिया और ग्रामवासी भी उपस्थित रहे

उदरासर गांव में हुआ पौधारोपण 

ग्राम पंचायत उदरासर में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत उत्साह के साथ राउमावि परिसर, खेल मैदान,  श्मशान भूमि, पंचायत परिसर में पौधे लगाए। वैद्य मघाराम राउमावि के विद्यार्थी व पूरा स्टाफ आयोजन में अपनी श्रम सेवाएं दी। कार्यक्रम में सरपंच किसनाराम गोदारा, ग्राम विकास अधिकारी भंवरसिंह, रोजगार सहायिका रामप्यारी, एलडीसी ज्याति मीणा, कृषि पर्यवेक्षक भागीरथ कुलड़िया सहित ग्राम पंचायत प्रशासन के कार्मिक, सुरजाराम सारस्वत, संतोष स्वामी, राजूराम गोदारा, ओमप्रकश सहित मौजिज ग्रामीण शामिल हुए।

error: Content is protected !!