Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज भवन में बिजली व्यवस्था चालू करने को लेकर प्राचार्य और उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 5 अगस्त 2024

आज राजकीय कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी के नगर मंत्री लालचंद मेघवाल सहमंत्री रणजीत बावरी के नेतृत्व में उपाध्यक्ष रामकरण नायक,भूमिका सारस्वत रामा सारस्वत व छात्र नेता बसंती लांबा कांता लांबा अंकिता शर्मा ने कॉलेज में हो रही परेशानियों का विरोध किया।।छात्र नेता बसंती लांबा ने प्राचार्य को ज्ञापन देकर कॉलेज के नए भवन में क्लास शुरू करने पानी की बिजली की व विभिन्न विषय के लेक्चरार की व्यस्था करने की मांग उठाई।। छात्र नेता बसंती लांबा ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। कॉलेज भवन में जल्द से जल्द बिजली की व्यस्था करे ताकि कॉलेज व्यवस्थित रूप से चल सके ज्ञापन में एबीवीपी की कार्यकर्ता कविता लांबा,मैना लांबा,कांता लांबा,पार्वती,लाली अंजू,कोशल्या, गीता,विमला,कांता,पूजा,धनी आदि मौजूद रहे।।

error: Content is protected !!