Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

जोहड़ में डूबने से दो किशोरों की मौत: गांव में गमहीन माहोल, घर से पशुओं को चराने निकले थे

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 5 अगस्त 2024

घडसीसर गांव के जोहड़ में नहाते समय दो किशोरों की पानी डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद में भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने जोहड़ में उतरकर दोनों किशोरों के शवों को बाहर निकाला। घटना रविवार शाम 6 बजे की है।

ख्यालीराम मेघवाल रविवार को छुट्टी होने के कारण गांव के जोहड़ के आसपास बकरी-गाय चराने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान दोनों किशोर गांव के जोहड़ में नहाने के लिए उतर गए। पानी में डूबकी लगाई, लेकिन पैर फिसल जाने के कारण दोनों गहरे पानी में डूब गए।

सूचना मिलने पर सरदारशहर पुलिस थाने ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा। पुलिस ने दोनों शवों को रात के समय राजकीय अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर करवाया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गांव के सरपंच मनोज कुमार मेघवाल ने बताया कि मृतक पवन मेघवाल कक्षा 8वीं का छात्र था और तेजाराम कक्षा 9वीं में पढ़ता था। दोनों ही सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे और दोनों के परिवार खेती का कार्य करते हैं। मृतक पवन मेघवाल तीन भाइयों में सबसे छोटा था जबकि तेजाराम भी तीन भाइयों में सबसे छोटा था।हादसे में दोनों किशोरों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

error: Content is protected !!