श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 1 अगस्त 2024
राजस्थान में गुरुवार से प्रदेश के 1.07 करोड़ परिवारों के 4.36 करोड़ लोगों को फ्री गेहूं मिलना बंद हो जाएगा। सभी जिलों में राशन की दुकानें बंद रहेंगी।राशन डीलर्स की ओर से बनाई राजस्थान राज्य राशन विक्रेता संघर्ष समिति ने 1 अगस्त से आंदोलन का ऐलान किया है।प्रदेश के राशन डीलर्स हर महीने मानदेय देने समेत बुजुर्ग और दिव्यांग उपभोक्ताओं को डोर-टू-डोर (घर) राशन पहुंचाने वाले आदेशों को हटाने समेत कई दूसरी मांग कर रहे हैं।
संघर्ष समिति के प्रदेश महामंत्री अशोक नराणियां ने बताया- हमारी मांगों को अनदेखा किया गया है। अब हम आंदोलन के तौर पर गुरुवार से अपनी दुकानें बंद रख इसका विरोध करेंगे।
26.8 हजार राशन डीलर, जमा कराई पोस मशीन
प्रदेश में करीब 26 हजार 800 राशन डीलर हैं। आंदोलन से पहले कई जिलों में डीलर अपनी पोस मशीन जिला रसद अधिकारियों को जमा भी करवा चुके हैं।ऐसे में आंदोलन शुरू होने के कारण अब अगस्त में राशन वितरण पर भी संकट हो सकता है।
राशन डीलर को मानदेय देने की मांग
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया- अभी उन्हें 1 किलो गेहूं पर 90 पैसे कमीशन मिलता है। सरकार से वे मांग कर रहे हैं कि उन्हें हर महीने 30 हजार रुपए मानदेय दिया जाए।
इसके अलावा प्रदेश के कई राशन विक्रेताओं का कमीशन करीब 5 महीने से बकाया है। इसे भी वे जल्द से जल्द ट्रांसफर करवाने की मांग कर रहे हैं।
राशन डीलर्स की ये हैं प्रमुख मांगें
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत राज्य में अभी केंद्र सरकार से 4 करोड़ 46 लाख यूनिट के लिए गेहूं का कोटा निर्धारित है। इस कोटे में से वर्तमान में राज्य के एक करोड़ 7 लाख 35 हजार 652 परिवारों के 4 करोड़ 36 लाख 13 हजार 461 सदस्य गेहूं ले रहे हैं।
इन परिवारों को हर महीने 3 से 4 तारीख के बीच राशन बंटना शुरू हो जाता है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये हड़ताल लंबी चली तो इस महीने मिलने वाला गेहूं लाभार्थी परिवारों को नहीं मिलेगा।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।