Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रावण के दूसरे सोमवार को मंदिरों में उमड़ी भीड़। भगवान शिव की आराधना का पावन महीने सावन में पूरा वातावरण हुआ शिवमय।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 29 जुलाई 2024

भगवान शिव की आराधना का पावन महीने सावन में पूरा वातावरण शिवमय हो रहा है. आज सावन का दूसरा सोमवार है और इस मौके पर बाबा भोलेनाथ के पूजन-अर्चन के लिए शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही।सावन माह के दूसरे सोमवार को जिले भर के शिवालय हर हर बम बम भोले के जयघोष गुंजायमान हो गए. जिले के सभी शिव मंदिरों पर सुबह 4 बजे मंगला आरती होने के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भगवान महादेव के गर्भग्रह में शिवलिंग पर गंगाजल द्वारा सहस्त्रधारा छोड़ी गई. श्रद्धालुओं द्वारा शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, घी, शहद और शर्कर द्वारा अभिषेक किया गया.सावन के महीने में सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए विशेष माना जाता है. सावन के दूसरे सोमवार को भी जिले भर के शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पाड़.  चिड़पड़नाथजी की बगीची में भौले की फोज करेगी मौज टीम द्वारा विशेष शिव श्रृंगार किया जा रहा है। यहां शाम 8 बजे महाआरती के साथ दिव्य दर्शन होंगे। सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में सुबह 5 बजे पूर्ण विधि विधान से पंडित अनिल उपाध्याय द्वारा रूद्राभिषेक पूजन संपन्न करवाया गया। रवि रिझवानी ने बताया कि नरेंद्र गुरनाणी, मुकेश संगवानी, नरेन रिझवानी, यश गुरनाणी, पंकज वासवानी, चारु खटनाणी सहित महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चे भी शामिल हुए। हनुमान धोरा मंदिर में भी सोमवार सुबह विशेष शिव पूजन व आरती का आयोजन संपन्न हुआ। वहीं दूसरी ओर सावन सोमवार को वन भोज का विशेष महत्व माना जाता है और क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अनेक परिवारों व संगठनों द्वारा वनभोज के आयोजन किए जा रहें है। आज रुद्राभिषेक पूजन भव्य आयोजन, पंडित कैलाश जी सारस्वत श्रीडूंगरगढ़ के द्वारा वेद मंत्रों, एवं संगीतमय भक्ति मय भजनों द्वारा सु संपन्न हुआ।

error: Content is protected !!