श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 26 जुलाई 2024
पुलिस ने चोरी और गुम हुए सवा सौ से ज्यादा मोबाइल बरामद कर लिए हैं। ऑपरेशन वायरस के तहत पुलिस ने जो मोबाइल जब्त किए हैं, उनकी कीमत करीब 32 लाख रुपए आंकी जा रही है। दूरसंचार विभाग के ऑनलाइन पोर्टल CEIR और पुलिस साइबर सेल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर ये मोबाइल जब्त किए गए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जिले में कई लोगो के मोबाईल गुम होने की शिकायत दूरसंचार विभाग के ऑनलाईन पोर्टल CEIR पर दर्ज होती है। इसके अलावा पुलिस के साईबर सैल में लगातार मोबाइल चोरी की शिकायत मिल रही है। इनमें अधिकांश मोबाइल महिलाओं, बुजुर्ग, विद्यार्थी व मजदूर वर्ग के थे। ज्यादातर लोगों ने बडी मुश्किल से किस्तों पर मोबाईल खरीदे गये थे।
पुलिस मुख्यालय ने ऑनलाईन पोर्टल CEIR पर दर्ज गुम मोबाईलों की बरामदगी के लिये राज्य स्तर पर 10 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान ‘ऑपरेशन एन्टी वायरस चलाया है। इसी अभियान के तहतअब तक कुल एक सौ पच्चीस मोबाईल बरामदगी की गई। जिनकी वर्तमान अनुमानित कीमत लगभग कुल 32 लाख रुपए के आस-पास है। बरामद-शुदा मोबाईलों को पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने लौटाये तो मोबाइल मालिकों के चेहरे खिल गए। शुक्रवार शाम मीडिया के सामने ही एसपी ने ये मोबाइल उनके मालिकों के सुपुर्द किए।
कहां कितने मोबाइल जब्त?
साईबर सैल कार्यालय के 57, पुलिस थाना कोटगेट के 20, पुलिस थाना साईबर के 13, पुलिस थाना नयाशहर के 10, पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ के छह, पुलिस थाना एमपीनगर के छह, पुलिस थाना बीछवाल के चार, पुलिस थाना लूणकरनसर के दो, कालू के दो, कोलायत के दो, बज्जू का एक, नाल का एक, गजनेर का एक और पांचू का एक मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।