Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ जलदाय विभाग के कार्मिकों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 26 जुलाई 2024

जलदाय विभाग के कार्यों को आरडब्ल्यूएसएससी को हस्तांरित करने का विरोध मुखर होने लगा है। संयुक्त संघर्ष समिति PHED राजस्थान के बैनर तले आज श्रीडूंगरगढ़ शाखा के जलदाय विभाग के कार्मिकों ने उपखण्ड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। समिति के सदस्यों ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के बिंदु संख्या 190 (i) द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के समस्त कार्यों, कार्मिकों एवं पेयजल योजनाओं सहित RWSSC में हस्तांतरित करने की कार्यवाही प्रस्तावित की गयी है। राज्य सरकार के द्वारा किये गये इस निर्णय के विरोध में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी संगठनों द्वारा संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले पूरे राज्य में दिनांक 22.07.2024 से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। समिति द्वारा आज 26 जुलाई को सामुहिक अवकाश लेकर संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा जयपुर सहित समस्त जिला स्तर पर राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। विभाग के कार्मिक राजकुमार तावणियाँ ने बताया कि अगर सरकार द्वारा 28 जुलाई तक कोई सकारात्मक कदम नही उठाया जाता है तो समिति के बैनर तले 29 जुलाई को प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा। कार्मिक मनोज कुमार नाई ने बताया कि आरडब्ल्यूएसएससी की हालत संभवतया इन सभी निगमों से भी दयनीय और अधिक खराब है। ऐसे में कर्मचारियों का मासिक वेतन, पेंशन भुगतान भी समय पर होना असंभव है, जिससे कर्मचारियों एवं उनके परिवार की आजीविका पर संकट खड़ा होने की आशंका है। राज्य में पेयजल आपूर्ति से जुड़े कार्यों को निगम को हस्तांरित किए जाने का निर्णय राज्य के आम नागरिकों, विभागीय कर्मचारियों और राज्य सरकार के भी हित में नहीं है। इस दौरान ओमप्रकाश, बजरंग लाल, रविकुमार, सरोज, इंदु देवी, हरीराम, गौरीशंकर सहित श्रीडूंगरगढ़ जलदाय विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।

 

error: Content is protected !!