श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 25 जुलाई 2024
श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुवे शैतानसिंह पुत्र भूराराम सोनी ग्राम तोलियासर ने अपने ही गांव के आरोपी सीताराम व राजूराम पुत्र पोकरराम पुरोहित व सीताराम बेटे मूलचंद व मघाराम और थानाराम पुत्र भंवराराम पुरोहित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि गुरूवार सुबह करीब 7.30 बजे अपनी पत्नी सुशीला के नाम खोतदारी खेत में गए। तभी परिवादी के खेत के उत्तरी दिशा में स्थित खेत के आरोपीगण हाथों में चौसांगी, कुल्हाड़ी व लाठियां लेकर आए व उसके खेत में बनी झोपड़ी खुर्द बुर्द कर दी। आरोपियों ने गालियां देते हुए खेत छोड़कर भाग जाने की धमकी देते हुए परिवादी पर हमला कर दिया। परिवादी के सीर से खून बहने लगा तो आरोपियों ने उसे जमीन पर गिरा दिया। उसकी पत्नी सुशीला देवी बीच बचाव करने लगी तो आरोपियों ने उसकी लज्जा भंग करते हुए गले में पहनी सोने की चैन छीन ली। पड़ौस के खेत में रहने वाले काश्तकार ने परिवादी के घर सूचना दी तो उसका पुत्र नवीन और रेवंतराम पुत्र मालाराम मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने नवीन के साथ भी मारपीट की। परिवादी ने बताया कि आरोपी सीताराम ने इससे पूर्व में भी उसके खेत पर कब्जा करने का प्रयास किया जिसकी परिवाद भी थाने में दी गई। श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच एसआई हेतराम को सौंप दी है










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।