Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पटवारी मुख्यालय पर नहीं मिले तो कलेक्टर करेंगे कड़ी कार्रवाई।राज्य सरकार का आदेश।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 22 जुलाई 2024

राज्य सरकार ने पटवारियों को अपने मुख्यालय पर ही रहने के लिए पाबंद किया है। ऐसा नहीं होने के पर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टरों को दिए गए हैं। राजस्व विभाग ग्रुप-1 के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार ने सभी जिला कलेक्टरों को इस संबंध में पत्र लिखा है। उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि पटवारी अपने मुख्यालय पर नहीं रहते, जिससे आमजन और किसानों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। यह कृत्य नियमों की अवहेलना की श्रेणी में आता है। नियमानुसार पटवारी उसी गांव में निवास करेगा, जो कलेक्टर ने उसका मुख्यालय मुकर्रर किया है। कलेक्टर से अनुमति मिलने पर ही क्षेत्र से बाहर रह सकेगा।

error: Content is protected !!