Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

कुंड में डूबने से बुजुर्ग महिला की मौतः पानी निकालते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा, बेटी के पास रहती थी मृतका

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 21 जुलाई 2024

रतनगढ़ तहसील के गांव कुसुमदेसर में रविवार शाम घर में बने कुंड से पानी निकालते समय कुंड में गिरने से वृद्ध महिला की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की सहायता से शव को कुंड से बाहर निकलवाया। पुलिस ने जालान अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

रतनगढ़ थाना के एएसआई हरफूलसिंह ने बताया- मूलीदेवी (68) पत्नी भागीरथ पूनियां निवासी जेठवा का बास वर्तमान में सात-आठ साल से अपनी बेटी के पास कुसुमदेसर रहती थी। रविवार शाम को वह घर में बने कुंड से पानी निकालने के लिए गई। तभी अचानक वृद्धा का पैर फिसल गया। जिससे वह कुंड में गिर गई। कुंड के पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों व परिजनों की सहायता से शव को कुंड से बाहर निकलवाकर गवर्नमेंट जालान अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। जहां पर मृतक के नाती जितेंद्र की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

error: Content is protected !!