Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

झौपड़े में आग से भारी नुकसानः तीन गायें झुलसी, एक की मौके पर ही मौत, चारा भी जला

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 17 जुलाई 2024

श्रीडूंगरगढ़ के बेनीसर गांव में झौपड़े में आग लगने से एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य झुलस गई। किसान के खेत में हुए इस हादसे में बड़ी मात्रा में रखा गायों का चारा भी जलकर राख हो गया। घटना के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक नुकसान काफी हो चुका था।

श्रीडूंगरगढ़ के बेनीसर गांव में बुधवार दोपहर करीब 2 बजे अज्ञात कारणों से मनसाराम पुत्र सुगनाराम डोगीवाल के घर में आग लग गई। घर में पीछे बने छपरे में आग के कारण छपरे में बंधी तीन गौवंश जल गया। इनमें से एक की तो मौके पर ही जलने से मौत हो गई एवं दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। जिनकी स्थिति भी नाजुक बनी हुई है। छपरे पास रखा कई क्विंटल चारा भी जल कर खाख हो गया। सरपंच प्रतिनिधि बीरबल गोदारा ने बताया कि ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से आग पर काबु पाने के प्रयास किए लेकिन आग पर काबु पाया जाता तब तक आग खासा नुकसान कर चुकी थी। ग्रामीणों व सरपंच ने अग्निकांड से पीडित व्यक्ति को मुआवजा देने की मांग की है। वहीं दूसरी और ग्रामीणों ने बताया कि छपरे के पास ना तो कोई चुल्हा था एवं ना उस समय गांव में लाईट थी। ऐसे में आग के कारणों को लेकर ग्रामीणों में संशय बना हुआ है।

error: Content is protected !!