श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 16 जुलाई 2024
राजस्थान विधानसभा मे श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने बजट सत्र पर चर्चा के दौरान बताया माननीय सभापति जी ने बजट पर बोलने का अवसर दिया इसके लिए विधायक ने उनका धन्यवाद दिया। विधायक ने अपने अभिभाषण में कहा कि मुझे 2023 का कांग्रेस के शासन काल का अंतिम बजट स्मरण आ रहा है जो निवृतमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया था और जनता ने परिणामस्वरूप आज कांग्रेस को विपक्ष में बिठा दिया है कांग्रेस ने अपने अंतिम बजट में प्रदेश की जनता को भ्रमित करते हुए फ्री की रिवड़िया बांटने के लिए ऐसा पिटारा खोला था, ऐसा पिटारा खोला था…. बगैर ये अध्ययन किये की इन योजनाओं की पूर्ति के लिए धन कहाँ से आएगा। काँग्रेस के नेताओ की फौज ने तब के बजट को बचत, राहत और बढ़त का बजट बताया था। बजट का हश्र क्या हुआ पूरे देश ने देख लिया बचत के नाम पर प्रदेश की 8 करोड़ जनता को कर्ज में धकेल दिया, आज प्रदेश के हर व्यक्ति पर 71 हज़ार करोड़ का कर्ज है। राजस्थान अपनी सर्वधिक कर्ज की सीमा को भी पार कर चुका है, राहत के नाम पर दलित, किसान, महिलाए, युवा बेरोजगार आदि वर्ग त्राहिमाम त्रिहिमाम करने लगें, भृस्टाचारियो का बोल बाला था। बढ़त ऐसी मिली कि प्रदेश की समझदार जनता भ्रम और झूठे वादों का शिकार हुए बगैर प्रदेश की आज़ादी के बाद कि सबसे भृष्टतम् सरकार को उखाड़ फेंका।
प्रदेश में अब भाजपा सरकार है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व सरकार शानदार कार्य कर रही है। अभी तक हम इनके खोदे हुए खड्डे भर रहे है, लेकिन जिस प्रकार से प्रदेश की उपमुख्यमंत्री और राजस्थान की पहली महिला वित्त मंत्री ने अपना पहला बजट प्रस्तुत किया है ये बजट स्पष्ट, लक्ष्य आधारित, प्रदेश के आधारभूत ढांचे को मजबूती प्रदान करने के साथ साथ सभी वर्गों के सपनो को साकार करेगा, ऐसे बजट को लोक कल्याणकारी बजट कहेंगे तो उपयुक्त रहेगा। पंडित दीन दयाल जी के सपने जिसमे प्रदेश का गरीब पिछड़े, दलित आदि के कल्याण की चिंता करते हुए उन्हें राज्य की मुख्यधारा से जोड़ने का मार्ग प्रसस्त किया गया है। इस बजट से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और राजस्थान एक बार फिर अग्रणी राज्यों की श्रेणी में खड़ा हो जाएगा। कांग्रेस ने अपने 5 वर्षों के शासन काल मे जिस प्रकार के भृष्ट तंत्र को खड़ा किया था उससे लगता था भजन सरकार को एक बार तो कठनाइयों का सामना करना पड़ेगा लेकिन केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश की 8 करोड़ जनता के आशीर्वाद से राजस्थान तेजी से उठ खड़ा हुआ है
विधायक ताराचंद सारस्वत ने पूर्ववर्ती सरकार के कारनामो और वित्तिय असफलता पर कुछ लाइन प्रस्तुत की :-
“कश्ती चलाने वालों ने,जब हार के दी पतवार हमें.. फिर से दिखा देंगे सबको,चंद दिनों में दिखाया है हमनें और कि इन हालात में आता है..दरिया करना पार हमें”
सभापति महोदय वित्त मंत्री ने राजस्थान के सभी वर्गों, सभी क्षेत्रों को दिल खोल कर दिया है, मोदी सरकार की मनसा अनुसार किसानों को बजट में हित की बात की गई है, इसी प्रकार चिकित्सा क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मजबूत करते हुए बेहतर और आधुनिक इलाज की बड़ी योजनाओं की कल्पना की गई है, 1500 नए चिकित्सको की भर्ती से चिकित्सको की कमी की पूर्ति हो सकेगी। पेयजलापूर्ति के लिए 15 हज़ार करोड़ की राशि के आवंटन से प्रदेश के अधिकांश घरों में नल से जल का लाभ मिलेगा। युवाओ के लिए बजट से निश्चित रूप से आत्मविश्वास बढ़ेगा। 18-18 परीक्षाओं में पेपर लीक से पीड़ित युवा निराश है अब वित्त मंन्त्री दिया कुमारी की 4 लाख नौकरियों की घोषणा के चलते उत्साह जागा है। इसी प्रकार महिलाओं के कल्याण, के साथ साथ रोजगरउन्मुख योजनाओं से महिलाओं का सशक्तिकरण भी होगा। केंद्र की तर्ज पर राजस्थान में 15 लाख लखपति दीदी योजना से राजस्थान में व्यापक बदलाव दिखेगा। शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल में बेहतर सुविधा, शौचालय आदि के निर्माण से एक स्वस्थ वातावरण बनेगा। सरकारी भवनों में सोलर पैनल लगा कर ऊर्जा क्षेत्र में सरकारी कार्यलयों को एटीएम निर्भर बनाने से सरकार पर बिजली का भार भी कम होगा जिससे कि आर्थिक बचत भी हो सकेगी।
माननीय सभापति जी में मुख्यमंत्री भजन लाल जी और वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार प्रकट करता हूँ कि उन्होंने प्रदेश में निवास कर रहे पाक विस्थापितों की सुध ली है और उनके स्थाई आवास की चिंता करते हुए 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है। मुझे याद है सभापति जी गहलोत सरकार के इशारे पर जोधपुर में वर्षों से रह रहे विस्थापितों के आवास को कब्जा बता कर तोड़ा गया था, उन बेगुनाहों पीड़ितों के घरों पर बुलडोजर चलवाए थे, आज निश्चित रूप से ऐसे सैकड़ो परिवारों को राहत मिली है।इससे स्पष्ट है कि बजट में संवेदन बातो का भी समावेश किया गया है।
अभिभाषण में विधायक ने बताया की मेरे क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ में इस बजट में रोड वेज़ बस स्टैंड, गंदे पानी की निवासी और पानी के ट्रीटमेंट को लेकर सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट की घोषणा की गई है जिसके लिए विधायक ने श्री डूंगरगढ़ की जनता की ओर से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री वित्तमंत्री का आभार व्यक्त किया










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।