Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ में खाद्य सुरक्षा दल ने सड़ा मावा करवाया नष्ट, 718 लीटर तेल सीज, देखे क्षेत्र में हुई कारवाई की खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 12 जुलाई 2024

आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से “शुद्ध आहार मिलावट पर वार” अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में कार्रवाई की गई। सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि मारुति ट्रेडिंग कंपनी के परिसर में मौजूद नेताजी ब्रांड का रिफाइंड सनफ्लावर तेल 15 लीटर वजनी 48 पीपों में रखा था। इस तेल में मिलावट का संदेह होने पर नमूना लेकर बचे हुए लगभग 718 लीटर तेल को मौके पर ही सीज कर दिया गया। अगली कार्रवाई जाखड़ कोल्ड स्टोर पर की गई। पीपों में रखा सड़ा व बदबूदार फंगस लगा भग दो क्विंटल मावा नष्ट करवाया गया। कार्रवाई के दौरान तेल, घी और मावे के नमूने लिए गए जिन्हें जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुम्पर कश गोदारा शामिल रहे। ↑

 

error: Content is protected !!