Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ नेताप्रतिपक्ष ने जिलाकलेक्टर को दिया ज्ञापन। कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में लिया भाग।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 11 जुलाई 2024

पंचायत समिति के सभागर में आज जनसुनवाई की गई। जिसमें जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि भी पहुंची और क्षेत्र वासियों की समस्या सुनी। इसी बीच नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर कई समस्या से अवगत कराया। नेता प्रतिपक्ष ने ज्ञापन में बताया कि वार्ड 20 बिग्गा बास टोडर मल के कुएं के पास गलियो में कच्चरे का ढेर लगे हुए है। नालियों में कच्चरा गिरने के कारण अवरूध है। चेम्मर आये दिन जाम हो जाते है। इस सम्बंध में कई बार मौखिक व फोन पर शिकायत करने पर भी यह समस्या हल नहीं हो पा रही है। यहा कुंए के पास खाली बाडा है जिसके दीवार नहीं है गलियो का कचरा नगर पालिका के ट्रैक्टर करावा से बाडे के अन्दर फैला देते है। जिससे बारिश के मौसम में कचरा बधबू मारता है। जिससे आस पास के घर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गली में 24 घंटे पानी भरा रहता है जिससे राहगीरों को आने जाने में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दौरान यासूब चूनगर, दाऊज काज़ी, संदीप रोज पारख व अन्य वार्ड वासी मौजूद रहे।

ग्राम गुसाईसर बड़ा में हुई रात्रि चौपाल 

जिलाकलेक्टर ने गांव गुसाईंसर बड़ा की राउमावि में आयोजित रात्रि चौपाल में भाग लिया। ग्रामीणों ने बारिश के पानी निकासी संबंधी, एनएफएसए में नाम जुड़वाने बाबत, पीएम आवास में मकान बनवाने, डेलवां मार्ग पर सड़क से पानी निकलवाने, आंगनबाड़ी केंद्र विद्युत कनेक्शन सुचारू करवाने की मांगे रखी।

यहां 7 प्रकरण प्राप्त हुए जिनके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने गांव में पानी निकासी सिस्टम का निरीक्षण किया। गांव की गुवाड़ में पानी के ठहराव को देखकर वृष्णि ने बीडीओ मनोज धायल को उचित निस्तारण के निर्देश भी दिए। उन्होंने गांव की सीएचसी का भी निरीक्षण किया। पूरी प्रशासनिक टीम ने बरसात के दौरान ही जिला कलेक्टर की अगुवाई में विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया। यहां सरपंच सत्यनारायण सारस्वत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।

error: Content is protected !!