Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मिशन हरित के तहत गांव रीड़ी में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया ।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 7जुलाई 2024

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव रीड़ी मैं आज मिशन हरित के तहत पौधारोपण किया गया। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया। रीड़ी में युवाओं द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप के तहत धन संग्रह करके गांव के सार्वजनिक स्थान एक नंबर बस स्टैंड स्कूल मैं वृक्षारोपण और पौधों की सुरक्षा के लिए जाली लगाई। साथ में मिशन हरित रीड़ी के तहत यह मुहिम चलाई गई है इसमें गांव के युवाओं ने बढ़ चढ़कर के धनराशि सहयोग किया और श्रमदान करके इस मिशन को सफल बनाने में सब का सहयोग रहा है। किशन तावनिया ने बताया कि 150 पेड़ जिसमें कुछ भार्गव समाज श्मशान भूमि, मेघवाल समाज श्मशान भूमि, रीड़ी बस स्टैंड और जीएसएस पर लगाए है

error: Content is protected !!