Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांतलेरा में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 6 जुलाई 2024

शुक्रवार को आषाढ़ अमावस्या के दिन क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सातलेरा में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत अमृत पर्यावरण महोत्सव एक पेड़ देश के नाम सघन वृक्षारोपण महाअभियान के तहत विद्यालय परिसर में पौधरोपण महाअभियान की शुरुआत ग्राम पंचायत जैसलसर सरपंच रामप्यारी देवी और प्रिंसीपल नौरत मल सारस्वत के द्वारा की गई।कार्मिक श्री मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों और विद्यालय स्टॉफ द्वारा विद्यालय में विभिन्न किस्म के 53 छायादार पौधे लगाए गए जिसमें,गुलमोहर, बकेरण , चुहेल पपड़ी,सहजन, सरेस,खेजड़ी,इकेसिया साना और टाली आदि सहित विभिन्न फूलों के पौधे लगाए गए।जैसलसर सरपंच रामप्यारी देवी जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि एक पेड़ देश के नाम अभियान में गाँव सातलेरा के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों यथा-श्मशान भूमि, आयुर्वेद औषधालय, आंगनबाड़ी ,गौशाला और मन्दिर परिसरों में इस महाअभियान में वर्षाऋतु में आगामी दिनों में ओर भी पौधरोपण किया जाएगा। आज इस पौधारोपण वृहद महाअभियान में विद्यालय के सुरेश कुमार, अमरचंद, लल्लू राम मीना,नुजल काजी, नीलम कँवर, पुष्पा, सुमम, वन्दना, अनुराधा और किशनगोपाल सहित समस्त विद्यालय स्टॉफ का अतुलनीय सहयोग रहा।विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रत्येक पेड़ की सुरक्षा और रखरखाव का संकल्प लिया।

error: Content is protected !!