श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 29 जून 2024
बीकानेर शहर के जयपुर-जोधपुर बाइपास बने एक घर से चोर सोने-चांदी के आभूषण ले गए। वहीं लूणकरनसर के कालू गांव में भी चोरों ने एक घर में वारदात को अंजाम दिया है। दोनों ही मामलों में पुलिस अब छानबीन कर रही है।जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने के तहत आने वाले जयपुर-जोधपुर बाइपास पर हरीराम जाट के घर में चोरों ने बीती रात वारदात की। अजात चोरों ने घर जयपुर-जोधपुर बाइपास पर हरीराम जाट के घर में चोरों ने बीती रात वारदात की। अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर घर में रखे करीब 23 हजार रुपए ले गए। इसके साथ ही एक अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण भी ले गए। ये सोने चांदी के आभूषण घर की महिलाओं के थे। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की है लेकिन फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली है।
उधर, लूणकरनसर के कालू गांव में भी चोरी की वारदात हुई है। यहां रामकुमार नाथ घर पर पिछले दिनों चोरी हो गई, जिसकी एफआईआर अब दर्ज हुई है। रामकुमार ने सहजरासर गांव के एक युवक पर चोरी का नामजद मामला दर्ज कराया है। रामकुमार का आरोप है कि 21 जून की रात उसके घर में घुसकर इस युवक ने सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। इसमें दो सोने के मंगलसूत्र के साथ ही छोटी सोने की मूर्ति सहित कुछ सामान चोर ले गए थे। इसके अलावा पंद्रह हजार रुपए नगद भी चोर ले गए। करीब नौ दिन बाद रामकुमार ने एफआईआर दर्ज कराते हुए एक युवक पर शक जताया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।