Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मुख्यमंत्री भजनलाल ने बढ़ाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन।1000 से 1150 हुई। जिलास्तरीय कार्यकर्म बीकानेर रविंद्र रंगमंच से विधायक ताराचंद सहित अनेक भाजपा नेता रहे मौजूद।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 27 जून 2024

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 15 प्रतिशत बढ़ी हुई राशि लाभार्थियों के खातों में सीधे हस्तांतरण (डीबीटी) की गई है। मुख्य मंत्री ने बटन दबाकर 88.44 लाख लाभार्थियों के खाते में 1037 करोड़ रुपए से अधिक की राशि डीबीटी की तो सभागार तालियों से गूंज उठा। एक अप्रैल 2024 से पेंशन राशि एक हजार रुपए से बढ़ाकर 1150 रुपए कर दी गई है।

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा कार्यक्रम में शामिल होने दोपहर 1.30 बजे के करीब झुंझुनूं पहुंचे। यहां केशव आदर्श विद्या मंदिर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाभार्थियों से संवाद कर रहे हैं। अन्य जिलों के लाभार्थी वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े हैं।

बीकानेर जिला स्तरीय कार्यकर्म रविंद्र रंगमंच से श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य,रामगोपाल सुधार और विजय आचार्य विचार व्यक्त किए और केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। वक्ताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1 अप्रैल से एक हजार रुपए से बढ़ाकर 1150 रुपए प्रति पेंशनर प्रति माह बढ़ी हुई पेंशन राशि दी जाएगी। इस दौरान कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, उप महापौर राजेंद्र पंवार, ओम सोनगरा, मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, अशोक प्रजापत, कमल आचार्य, हनुमान सिंह चावड़ा, विनोद कोरल, भारती अरोड़ा, देवी लाल मेघवाल, कुंभनाथ सिद्ध, हनुमान चावड़ा, चंद्र मोहन जोशी, अशोक प्रजापत, सीआर चौधरी, गोपाल कूकना,  न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक डॉ. अरविंद अचार्य, सुरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी, जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया ।

 

error: Content is protected !!