Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ भीम सेना प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत। डीजे और रथ से निकाली रैली।पढ़े पूरी खबर फोटो सहित।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 20 जून 2024

कल रात्रि में रीडी गांव में भीम सेना के प्रदेश अध्यश राजेंद्र नोसरिया का रथ पर बिठाकर पुष्प वर्षा और डीजे की धुन पर मिशनरी गानों और झूमते गर्म जोशी से स्वागत सत्कार किया गया ,भीम सेना प्रभारी सीताराम बरोड़,जिला अध्यक्ष तिलोकाराम, श्रीडुंगरगढ़ तहसील अध्यक्ष बीरबल देवाला , किशन बेनाथा,छगन कताला साथ रहे।भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने मुख्य सड़क से आबेडकर बोर्ड तक रैली निकाली , रैली के बाद एक सभा का आयोजन किया गया ,बाबा साहेब की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर संविधान निर्माता को नमन किया ।इस ऐतिहासिक अवसर पर सीताराम बरोड़ को जिला प्रभारी का नियुक्ति पत्र सौंपा।

नोसरिया ने अपने संबोधन में कहा भारतीय संविधान सर्वोपरी बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलकर अपने समाज और राष्ट्र हित में नेक कार्य करे।संविधान के प्रति आस्था और निष्ठा और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना रखे । कमजोर वर्ग को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए उनको सामाजिक,आर्थिक ,राजनीतिक और शैक्षणिक रूप से मजबूत करने का काम करे। नोसरिया ने रीडी के महनुभूवो का आभार जताकर कहा आपका ऋणी हूं ,कर्ज चुकाने का प्रयास रखूंगा। रीडी के बुजुर्गो ने भीम सेना प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नोसरिया का साफा पहनाकर स्वागत किया तो वहीं बालिकाओ और महिलाओं ने राजस्थानी परिपाटी से तिलक लगाकर आथित्य सत्कार किया। साथ ही जिला प्रभारी ,जिला अध्यक्ष और तहसील अध्यक्ष का साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में पुरखाराम ,पोकरराम , डूंगर मायल , मदनलाल,चेनाराम ,कालूराम ,सुभाष ,कालूराम ,हरिराम ,तिलोक बरोड़ किशोर,रामलाल अरुण,ओमप्रकाश ,अमराराम ,नानूराम रमेश ,देवीलाल ,कालूराम नायक ,मोटाराम कालवा,गिरधारी कालवा राजूराम कालवा ,कालूराम कालवा लिलाधर कालवा, ,केसर ,राकेश ,पप्पु भाट ,हरीराम ,चोखाराम ,रामचन्द्र, भिखाराम, बुधाराम ,दोलाराम , गोपाल आशू रामु गिवारीया , मघाराम, भगतसिंह मालाराम बालूराम कालवा , चेतन पोकरराम, , मोती राम, रत्नलाल ,,अरुण कालवा पुनाराम, रामलाल खुमाराम रत्तीराम लिछुराम जीताराम, रामावतार गिवारीया श्रवण भाट किशन भाट ,ओमाराम ढोली, मानाराम कालवा , विजय पाल कालवा,सिताराम रामसवरूप मूकेश मनोज कुमार, शकरलाल, सुरेश कुमार ,कमल देव , लीलाधर मायल अरविन्द कुमार, कालुराम नायक, मुकेश मायल दोलत ,राम सोनू धानिया सुखदेव रिड़ी सहित ।

 

error: Content is protected !!