Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

आपनो गांव श्रीडूंगरगढ़ ग्रुप परिवार ने निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य पर किया सेवा कार्य । देखे पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 18 जून 2024

निर्जला एकादशी के उपलक्षय पर आपनो गांव श्रीडूंगरगढ़ ग्रुप परिवार राजेंद्र स्वामी और मानवाधिकार एव आरटीआई जागरूकता समिति के प्रदेशाअध्यक्ष ललितसिंह ओड़ नेतृत्व में  आम राहगीरों को घूमचक्कर पर लस्सी, छाछ, लीची शरबत और ठंडे पानी की व्यवस्था की।आपनो गांव श्री डूंगरगढ़ ग्रुप परिवार के राजेंद्र स्वामी ने बताया की हमारा ग्रुप 2017 से लगातार क्षेत्र में सेवा कार्य में लगी हुई सेवाभावी सदस्यों ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की , धुमचक्कर ,बाजार में जगह जगह ठंडे पानी के केम्पर रखे । जिसमे में ग्रुप के सदस्यों ने बढ़ चढ़ के सहयोग किया। ग्रुप के सहयोग कर्ताओ के सहयोग से इस प्रकार की सेवा हो सकती है। सभी सदस्य सेवा परमो धर्म के आधार पर सेवा दे रहे है।लस्सी, छाछ, शरबत का वितरण आम जनमानुष के लिए किया गया इस विशाल सेवा में सभी का योगदान रहा है सेवादारों में किशन जी कायल,रामुनाथ जाखड़ , गंगाराम जी कुकणा,बिजय टोगसिया,विष्णु कायल,संदीप कायल, गोपाल कायल,हर्षित,गणेश सिंह राजपूत, शिवपाल,महावीर,दीपू भार्गव,अनमोल मोदी,ललित सिंह ओड ,अबु साहिल भुट्टा,विजय नाई,करण सोनी,श्रीरामस्वामी, प्रवीण,देवेंद्र आदि

error: Content is protected !!