Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ विधायक के प्रयास से शुरू हुआ बिंझासर गुसाईसर बड़ा 33 KV लाइन का काम। देखे फोटो सहित खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 17 जून 2024

आज श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक ताराचंद सारस्वत ने गुसाईसर बड़ा (बिंझासर) 33 kv लाइन जायजा लेने मोके पर पहुंचे यह लाइन बिजली विभाग एवँ ठेकेदार के बीच आपसी विवाद के कारण इसका काम काफी वर्षो से बंद पड़ा था जिसके कारण मुंगफली बिजाई के समय बिजली की आपूर्ति नही होने कारण क्षेत्र के किसानों भारी नुकसान हो रहा था। विधायक ताराचंद सारस्वत ने उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता करके तुरन्त काम शुरू करने के निर्देश दिए जिसका बिजली विभाग द्वारा तुरन्त संज्ञान लेते हुए गुसाईसर बड़ा में अधूरे पड़े 33 हजार लाईन का काम शुरू करवा दिया और जल्द ही इसका कार्य पूर्ण हो जाएगा जिससे क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों को बिजली संबंधित समस्याओं से निजात मिलेगी। इस दौरान विधायक ताराचंद सारस्वत के नगर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा ,महेश राजोतिया,सत्यनारायण सारस्वत,मूलचंद इन्दोरिया,पार्षद रजत आसोपा,गोविंद सारस्वत,भगवानसिंह तंवर आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!