Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्षद,नेता पहुंचे पीएचईडी कार्यलय, पानी की समस्या का समाधान नहीं होने पर दी धरने की चेतावनी।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 12 जून 2024

श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में पानी की समस्या को लेकर लगातार वार्डो से शिकायत आ रही है कल भी वार्ड 6 और 7 से शिकायत आई थी जिसमे पूर्व पार्षद मूलचंद स्वामी ने बताया की जनता पेयजल किल्लत से जूझ रही है कस्बे में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की अनदेखी के चलते बिग्गाबास के वार्ड संख्या 6 व 7 में गत पन्द्रह दिनों से पेयजल आपूर्ति समय पर नहीं होने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।वार्ड में पेयजल किल्लत को लेकर पूर्व पार्षद मूलचन्द स्वामी ने जिला प्रशासन को परिवेदना प्रेषित की है।स्वामी के अनुसार इन दोनों वार्डों में विभाग द्वारा गत वर्षों से एकान्तर जलापूर्ति की जाती रही है, लेकिन पिछले दो सप्ताह से लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं।यहां जलापूर्ति के लिए ठेके पर लाइन मेन नियुक्त किये हुए हैं,जो अपनी मर्जी के अनुसार वॉल चालू करते व बंद करते हैं।इस संबंध में स्थानीय विभाग को बार बार अवगत करवाया गया लेकिन कोई खैर खबर नहीं ली जा रही है।वार्ड में पेयजल समस्या के चलते लोगों को महंगे दामों में पानी टैंकर मंगवाने पड़ रहे है। और आज बुधवार को कस्बे के 6 वार्डों के पार्षद व कांग्रेसी नेता ने पीएचईडी कार्यालय पहुंच कर पानी सुचारू रूप से पहुंचाने की मांग की। इन्होंने कस्बे के सभी वार्डों से पेयजल आपूर्ति की समस्याओं का समाधान करने की बात कहते हुए आने वाले 7 दिन में समाधान नहीं होने पर विभाग के आगे धरना देने की चेतावनी भी दी है। कांग्रेस नेता विमल भाटी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते जन समस्याओं की उपेक्षा की जा रही है। मनोज पारख़ और संजय करनाणी ने विभाग पर अनदेखी के आरोप लगाए व प्रवृत्ति के साथ विभागीय कार्मिक की लापरवाही के बारे में शिकायत की। इन्होंने कहा कि कार्मिकों की लापरवाही के कारण आए दिन मोटरें जल रही है जिससे आपूर्ति बाधित हो जाती है और नागरिक परेशान हो रहें है। सभी पार्षदों ने अपने वार्डों में समय पर पानी नहीं पहुंचने, पानी लीकेज होने के स्थान चिह्नित करवाए व शीघ्र समाधान की मांग की। इस दौरान युसुफ चुनगर, अभिषेक सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहें। विभाग के सिटी जेईएन बजरंग परिहार ने बताया कि किनारे पर स्थित कुछ घरों में पानी नहीं आने की समस्या का चिह्निकरण कर लिया गया है और वार्डो में पानी दिया जा रहा है। विभाग लगातार पानी की समस्या को लेकर सतर्क है। जेईएन बजरंग परिहार ने बताया की आज भी वार्ड 6 और 7 में पानी दिया गया है।

 

error: Content is protected !!